अर्जेंटीना को नाक आउट मे पहुंचने के लिए नाईजीरिया को वर्ड कप के ग्रुप के आखिरी मैच मे न केवल हराना आवश्यक था बल्कि क्रोशिया को भी आइसलैंड को हराना आवश्यक था ।दोनो मैच एक ही समय परस11,30 बजे भारतीय समय के अनुसार रात्रि मे प्रारंभ हुआ ।क्रोशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हराया।दूसरीतरफ तरफ अर्जेन्टीना और नाइजीरियाई का मैच अत्यंत ही संघर्षपूर्ण रहा।एक समय ऐसा लगा कि दोनो टीम 1-1 से बराबर रहेगी ।लेकिन खेल समाप्त होने के कुछ मिनट पूर्व गोल कर नाक आउट मे पहुंच कर अपनी लाज बचा ली क्योकि यह मैच दोनो टीमो के लिए अन्तिम सोलह मे पहुंचने का आखिरी मौका था।