आज से 43 वर्ष पूर्व 25 जून 1975 को पूर्व प्रधान मन्त्री इन्दिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी।43 वी वरसी भाजपा मना रही है।मुम्बई मे इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम मे प्रधानमन्त्री ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक परिवार की सत्ता जाने से बचाने के लिए लगाई गई थी ।इमर्जेंसी देश के लिए काला धब्बा है ।लोगो को मीसा का भय दिखाया जाता था । अटल बिहारी वाजपेयी जी तथा जार्ज फर्नांडिस जैसे नेताओ को जेल भेज दिया गया था ।प्रेस पर पाबंदी लगा दी गई थी ।पूरे देश मे भय का वातावरण बना दिया गया था । उधर कांग्रेस ने कहा है कि इन्दिरा गांधी जी ने 1978 मे ही आपातकाल के लिए देश की जनता से माफी मांग ली थी । 43 वर्ष के बाद बरसी मनाने का क्या औचित्य है।