करीमनगर (प. बंगाल) -25 नवम्बर – आज पश्चिम बंगाल में तीन स्थानों पर हो रहे उपचुनावों में भारी हिंसा की खबर आ रही है क ई स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के झडप की विडियो भी वायरल हुआ है करीम नगर में भाजपा प्रत्याशी श्री जय प्रकाश मजूमदार के जो, पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं के, कार से मतदान स्थल पर उतरते ही तृणमूल कांग्रेस के कार्य कर्ताओं ने उन्हें वापस जाओ का नारा लगाते हुए दौडा कर पीटा बाद में डयूटी पर तैनात जवानों ने तृणमूल कांग्रेस के कार्य कर्ताओं को खदेड कर उनकी जान बचाई, का भी वीडियो वायरल हुआ है।