Friday, October 18, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़सभी धर्मो का सम्मान और विश्वास करें- जिलाधिकारी

सभी धर्मो का सम्मान और विश्वास करें- जिलाधिकारी

लालगंज (आजमगढ) 23 नवम्बर – जिलाधिकारी आजमगढ नागेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा नूरजहां चिल्ड्रंन स्कूल दौना, जेहतमंद पुर, लालगंज में आयोजित “आसमांद हैवेन ऐनुअल डे फंक्शन ” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सोफा मरियम, ओसामा द्वारा मोटिवेशनल स्पीच प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा सभी के विचार एक समान नहीं हो सकते अन्यथा हम रिमोट बन जाएंगे। जीवन में विविधता आवश्यक है हमारा देश विभिन्नता में एकता का प्रतीक है उन्होंने अवचेतन और चेतन मन के बारे में बताया कि 12 वर्ष की आयु तक अवचेतन मन का विकास होता है उसके बाद चेतन मन विकसित होता है। इस अवसर पर एस पी ट्रैफिक तारिक मोहम्मद, उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्री वास्तव, नूरजहां चिल्ड्रंन स्कूल के चेयरमैन हाजी अनीस, हाजी इसरार, प्रधानाचार्य कुँवर शेख तथा अन्य अध्यापक गण और स्कूल के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। पत्रकार -श्रवण कुमार, न्यूज 51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments