अयोध्या सन्त सम्मेलन मे बोलते हुए सी एम योगी ने कहा कि अयोध्या मे भगवान् राम का भव्य मंदिर बन कर रहेगा ।उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समाज चाहता है कि राम मंदिर बने ।लोकतंत्र मे न्याय पालिका कार्य पालिका और कार्य पालिका की अपनी अपनी भूमिका है उनका हमे सम्मान करना होगा ।उन्होंने कपिल सिब्बल की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग मामले को लटकाना चाहते है । उन्होंने महंत गोपाल दास को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी ।