जयपुर (राजस्थान) 19 नवम्बर – राजस्थान में हुए पहले दौर के 49 स्थानीय निकाय चुनाव के मतदान के बाद फैसले के लिए मतगणना का काम चल रहा है समाचार लिखे जाने तक 961 वार्ड में कांग्रेस विजय हासिल कर भाजपा से बहुत आगे हो गई है राजस्थान निकाय में काफी ज्यादा बढत से कांग्रेस के हौसले बढे हुए हैं।