Friday, October 18, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़एस डीएम लालगंज ने स्कूलों की जांच कर सरकारी योजनाओं की हकीकत...

एस डीएम लालगंज ने स्कूलों की जांच कर सरकारी योजनाओं की हकीकत जानी, क ईअध्यापक अनुपस्थित मिले

लालगंज (आजमगढ) – कल शुक्रवार को उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज श्री वास्तव ने क ई प्राइमरी स्कूलों और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की जांच की और क ई स्कूलों में खामियाँ पाई तथा क ई स्कूलों में अध्यापकों को अनुपस्थित पाया। क ई स्कूलों में बच्चे बहुत ही कम पाए गए। प्राथमिक विद्यालय तरफकाजी में छात्र तो मिले किंतु कोई अध्यापक नहीं मिला। जबकि तीन सहायक अध्यापक एक शिक्षा मित्र की तैनाती है जिसके लिए उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवगांव में सहायक अध्यापिका मीरा मिश्र व अनुदेशक किरन अनुपस्थित मिलीं। 241 छात्रों के सापेक्ष यहां मात्र 176 बच्चे अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर नेवादा में शिक्षक तो थे किंतु 54 के सापेक्ष मात्र 23 छात्र उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय सराय मारुफ में शिक्षा मित्र सुषमा देवी अनुपस्थित पाई गयी। इस संबंध में उपजिलाधिकारी पंकज श्री वास्तव ने कहा कि अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी महोदय को जांच रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments