1- आज सुप्रीम कोर्ट में ला के छात्र ऋषभ रंजन द्वारा आरे जंगल में पेडों की कटाई की याचिका पर सुनवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र सरकार से पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने का आदेश दिया है ।अब अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी। 2- स्विस बैंक ने भारत को खातों की जानकारी भारत के साथ साझा की। स्विटजरलैण्ड सरकार ने 75 देशों की 3.1मिलियन खातों की जानकारी दी है और जानकारी सितम्बर 2020 में स्विटजरलैण्ड सरकार देगी। 3- लाहौर कोर्ट ने आज हाफिज के स ईद के 24 फंडिग मामलों की फिर से सुनवाई की याचिका स्वीकार कर लिया है। याचिका स्वीकार किए जाने से हाफिज स ईद को भारी राहत मिली है। 4- आज महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी ने साझा प्रेस कांफरेंस कर सीटों के बंटवारे पर सहमति बताई जिसके अनुसार कांग्रेस और उसके सहयोगी 157 सीटों पर और एनसीपी और उसके साथी दल 131 सीटों पर चुनाव लडेंगे। 5- शाहजहाँ पुर रंगदारी के मामले में छात्रा की न्यायिक हिरासत एक सप्ताह के लिए बढी अब अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी। 6- सरकार ने सुरक्षा मानको पर बदलाव करते हुए कहा है कि अब जिस भी व्यक्ति को एसपीजी सुरक्षा मिली है यदि वह विदेश यात्रा पर है तो विदेश में भी हर समय एसपीजी सुरक्षा उसके साथ रहेगी। यदि वह विदेश यात्रा में सुरक्षा नहीं लेगा तो उसकी यात्रा में कटौती कर दिया जायेगा। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि सुरक्षा के नाम पर सरकार विपक्षी दलों के नेताओं पर नजर रखना चाहती है व्यक्तिगत कार्यक्रम में हिस्सा लेने विदेश यात्रा पर इस तरह का आदेश उचित नहीं है। 7- मैडिसिन के क्षेत्र में काम करने के लिए तीन लोगों को नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा। इनके नाम विलियम जी केलिन जूनियर, सेमेंजा और रेडक्लिफ है। 8- पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है उसके अनुसार 5 सितम्बर को तरनतारन में जो ब्लास्ट हुआ था वह सुखबीर बादल को मारने के लिए था। 9- आज पीडीपी के नेताओं की मुलाकात पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से होनी थी जो किन्हीं कारणों से टल गई है। महबूबा मुफ्ती इन दिनों नजरबन्द है।