आजमगढ -जिलाधिकारी ,आजमगढ के निर्देश पर जिले में अवैध रुप से चल रहे क ई सोनोग्राफी सेंटरों की रेंडम जांच सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, एक डिप्टी सीएम ओ के नेतृत्व में की गई। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि कुल 15 सोनोग्राफी सेंटरों की जांच की गई इनमें से 9 सेंटर मानक के अनुरूप न पाए जाने पर उन्हें सीज कर दिया गया। इसमें सत्यम सोनोग्राफी सेंटर, चंद्रा सोनोग्राफी सेंटर फूलपुर, उन्नति सोनोग्राफी सेंटर बूढनपुर, ईसा सोनोग्राफी सेंटर, सीमा सोनोग्राफी सेंटर अतरौलिया, सबा हास्पिटल, सरायमीर, भावना सोनोग्राफी, मातृछाया सोनोग्राफी, शुभ कामना सोनोग्राफी सेंटर सभी लालगंज बंद मिला। जांच दल की जानकारी मिलते ही सभी सेंटर बंद कर भाग खड़े हुए। सभी सीज सोनोग्राफी सेंटरों पर कार्यवाही के लिए सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया जायेगा। विशेष योग्यता न पाये व्यक्ति सोनोग्राफी करते पाये गए। भावना की संचालिका शालिनी जायसवाल हैं जबकि विनोद के नाम रजिस्टरेशन है मौके पर कोई नहीं मिला राजेश नामक व्यक्ति द्वारा अल्टरा सोनोग्राफी कर रहा था वहीं शुभ कामना सोनोग्राफी सेंटर पर सूचना पाकर सभी फरार हो गए। गंदगी भी बहुत ज्यादा पाई गयी। सभी हास्पिटल की रशीद, रजिस्टर आदि जब्त कर लिया गया है और रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित कर दिया गया है।