मेरठ- पूर्व मंत्री श्री याकूब की दबंगई के किस्से कयी है ।वर्तमान मे उनके पुत्र भूरा की शह पर उनके बाउंसरो ने पडोसीयो के घर मे घुस कर मारपीट की और पडोसीयो के घर की महिलाओ के साथ बदसलूकी भी की।यह मामला मेरठ के थाना कोतवाली के सराय बरहीन का है ।पडोसीयो ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज करा दी है ।