1- आज राज्य सभा में UAPA बिल पास हो गया। बिल के पक्ष में 147 और विपक्ष में मात्र 42 वोट पड़े। यह बिल लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है। अब यह राष्ट्रपति के यहाँ स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। 2- आज हाई कोर्ट इलाहाबाद में आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी का गेट तोड़े जाने के एसडीएम कोर्ट के आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज हो गई जो आजम खां के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 3- आज सेना ने जम्मू कश्मीर में तलाशी के दौरान हथियारों का जखीरा मिलने और बारूदी हथियार और स्नाईपर गन जैसे हथियार मिलने और पाकिस्तान द्वारा जैश को अमरनाथ यात्रीयों पर हमला करने के निर्देश की जानकारी के बाद ऐडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रा रोक कर वापस घर जाने को कहा है सैलानियों को भी तुरंत वापस लौटने को कहा है। अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त तक चलने वाली थी। 4- सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप पीडिता के चाचा को तुरंत दिल्ली जेल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है उधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में उन्नाव के जिलाधिकारी ने 25 लाख का चेक लखनऊ के जिलाधिकारी को भेज दिया जहाँ लखनऊ जिलाधिकारी ने वह चेक अस्पताल पहुंच कर पीडिता के परिवार वालों को सौंप दिया और आज ही सीआरपीएफ ने अस्पताल में पीडिता और उनके वकील की और गांव में उसके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्भाल ली है। 5- आज सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर निर्माण मामले में मध्यस्थता का नतीजा न निकलने के बाद 6 अगस्त से सप्ताह में 3दिन नियमित सुनवाई का निर्णय लिया है।