Sunday, September 8, 2024
होमअपराधसमाचार संक्षेप में

समाचार संक्षेप में

1- आज कर्नाटक विधान सभा में बीजेपी ने 106 वोट प्राप्त कर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया। कांग्रेस जेडीएस गठबंधन को 100 वोट मिले। और विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया। 2-आज शशि थरुर के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करते हुए कहा है कि प्रियंका गांधी पार्टी अध्यक्ष के लिए आदर्श उम्मीद वार हैं। 3- उन्नाव रेप पीडिता की कार को जिस ट्रक ने टक्कर मारी थी उसके आगे के नम्बर प्लेट पर यूपी 71 के बाद कालिख पोती गई थी और उसकी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने दो दिन पहले से ही किन्हीं कारणों से छुट्टी ले ली थी। पीडिता की चाची, मौसी और कार ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि पीडिता की और उनके वकील की स्थिति भी बेहद नाजुक है। 4- हरियाणा कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के हिंसार और दिल्ली के 13 ठिकानों पर इन्कम टैक्स के छापे में मिले दस्तावेजों के अनुसार भारत में 50 करोड़ रुपये और लंदन के हाईड पार्क इलाके में 200 करोड़ रुपये की सम्पत्ति का पता चला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments