Sunday, September 8, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक का सियासी संकट सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

कर्नाटक का सियासी संकट सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

न ई दिल्ली -आज कर्नाटक के जेडीएस के 5और कांग्रेस के 8 कांग्रेस के बागी विधायकों ने आज सुप्रीम कोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ याचिका दाखिल किया है। कल विधानसभा अध्यक्ष ने बताया था कि जिन विधायकों ने इस्तीफा भेजा है उनमें सिर्फ 5 विधायकों ने ही अपना इस्तीफा सही फार्मेट में भरा है। उधर मुम्बई के एक होटल में शरण लिए बागी विधायकों से मुलाकात कर उन्हें समझाने पहुंचे डी के शिवकुमार के उस होटल के कमरे की बुकिंग होटल ने कैंसिल कर शिवकुमार को होटल छोड़ने को कहा है। भाजपा और बागी विधायकों ने पुलिस में शिवकुमार पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने डी के शिवकुमार को होटल के बाहर ही रोक दिया है और बागी विधायकों से मिलने नहीं दिया। उधर डी के शिवकुमार ने कहा है कि सभी बागी विधायक उनके साथी हैं और उनसे मिलने आया हूँ, धमकाने नहीं। किंतु पुलिस उन्हें अपने साथियों से मिलने नहीं दे रही है और मैं अपने साथियों से मिले बिना जाने वाला नहीं। उन्होंने आज वापसी का हवाई टिकट भी कैंसिल करवा दिया है और अपने साथियों से मिले बिना वापस न जाने की बात कही है। उधर कर्नाटक विधान सभा के बाहर 11.30 बजे से भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए हैं। डेढ बजे सभी भाजपा विधायक राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा अध्यक्ष की शिकायत कर उनके हस्तक्षेप की मांग भी करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments