नोएडा(उत्तर प्रदेश)-नोएडा मे सेक्टर 12 मे एक कम्पनी मे कार्यरत महिला ने गर्भवती होने के कारण अपने कम्पनी के बड़े अधिकारी से मैटरनिटी लीव मागने गई ।किन्तु अधिकारी ने छुट्टी देने से इंकार कर दिया तब महिला ने मैटरनिटी लीव की छुट्टी भेज दिया ।तब अधिकारी ने जिद मे आकर छुट्टी स्वीकृत करने के बजाय उक्त महिला को बर्खास्त कर दिया।
मजबूरन उक्त महिला के रिश्तेदार ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री और शासन मे शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई ।मामले की जानकरी होते ही मुख्य मन्त्री के निर्देश पर पुलिस ने कम्पनी मे पहुंच कर अधिकारी को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दिया ।उम्मीद है कल तक उक्त महिला कर्मचारी पुनः सेवा मे ले ली जायेगी और उसकी छुट्टी भी स्वीकृत कर ली जायेगी।