Monday, December 23, 2024
होमखेल जगतसुपर माम मैरीकाम को देश का सलाम, सोनिया चहल ने भी रजत...

सुपर माम मैरीकाम को देश का सलाम, सोनिया चहल ने भी रजत पदक जीता

नयी दिल्ली-कल देर शाम हुए विश्व कप महिला मुक्केबाजी चैंपियन शिप के फाइनल मे भारत की महिला सुपर माम के नाम से मशहूर मैरीकाम ने उम्र को धता बताते हुए अपने से 13 वर्ष उम्र मे छोटी 48 किलोग्राम वर्ग मे यूक्रेन की मुक्केबाज हानना ओखोटा को 5-0 से बुरी तरह से परास्त कर दिया यूक्रेन प्रतिद्वंदी मैरीकाम के अनुभव और तेजी के आगे किसी भी राउंड मे टिक नही पाई ।एक बार किसी ने उनसे उनके सन्यास के बारे मे पूछा था तो उन्होने मजाक मे कहा था कि ये सन्यास क्या होता है।जिसे उन्होने विश्व चैम्पियन शिप जीतकर सही साबित किया।
उधर भारत की फाइनल मे प्रवेश करने वाली 57 किलोग्राम वर्ग की दूसरी महिला मुक्केबाज सोनिया चहल को फाईनल मे जर्मनी की मुक्केबाज गैब्रियल वाहनेर ने पांच चक्र के मुकाबले मे 29-28, 29-28, 28-29, 29-28, 29-28 से हराकर फाइनल मैच जीत लिया।हालाकि सोनिया मैच हार गई किन्तु हर चक्र मे उन्होने जर्मन प्रतिद्वंदी से जम कर मुकाबला किया ।किन्तु 4-1 से हार गई ।उन्हे रजत पदक प्राप्त हुआ ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments