Monday, December 23, 2024

—-ब्रीफिंग -10—-

1- पंजाब के अमृतसर मे विजय दशमी के दिन रावण दहन के समय लोग रेलवे पटरियो पर और उसके आसपास रावण दहन देख रहे थे ।लगभग सौ की स्पीड से आई ट्रेन से दबकर सरकारी आंकड़े के मुताबिक साठ लोगो की मौत हो गई और कई लोगो के घायल होने की घटना के बाद से राजनीति शुरू हो गई है ।रेलवे विभाग सारा दोष स्थानीय प्रशासन को मान रहा है वही पंजाब सरकार इस हादसे के लिए रेलवे विभाग को दोषी मान रही है हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नही है ।घटना पर राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अफसोस जाहिर किया है ।पंजाब सरकार ने मृतको के परिजनो को पांच पांच लाख रुपये देने की,और रेलवे ने दो दो लाख रुपये देने की घोषणा की है ।वैसे रेल दुर्घटना इतनी बड़ी संख्या मे हो रही है लेकिन हर बार घटना राजनीति की भेंट चढ जाती है ।पंजाब सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए है जिसमे रिपोर्ट चार हफ्ते मे मिलेगी रेलवे ने पहले ही जाच के आदेश दे दिए है।
2- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर आज लखनऊ पहुंचा जहा मुख्यमंत्री योगी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और काग्रेस नेता संजय सिंह, प्रमोद तिवारी सहित कई अन्य नेताओ ने फूल माला चढा कर श्रध्दांजलि अर्पित किया उनका शव उत्तराखंड ले जाया जा रहा था ।पंतनगर मे अन्तिम दर्शन के लिए रखा जाएगा ।चित्रशिला घाट पर अन्तिम संस्कार किया जाएगा ।
ब- कल उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे जिसमे सभी जिलो के जिलाधिकारी और आयुक्त भाग लेंगे ।कान्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विकास कार्यो की समीक्षा की जाएगी ।
3- मेरठ मे एक रेस्टोरेंट मे एक दरोगा अपनी महिला मित्र के साथ खाने पीने का आर्डर दिया ।जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे दरोगा की महिला मित्र नशे की हालत मे मेज पर रखा हुआ कप प्लेट उठा उठा कर फेंक रही थी और चिल्ला रही थी फिर दरोगा और रेस्टोरेंट मालिक के बीच कहासुनी के बाद रेस्टोरेंट मालिक जो, वार्ड नंबर चालीस का बीजेपी पार्षद है ,उक्त दरोगा को घूसे,थप्पड़ से पीटने लगा ।बाद मे पुलिस दोनो को थाने ले आई है पार्षद पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।पार्षद मनीष चौधरी के समर्थको ने गिरफ्तारीके समय जमकर हंगामा किया और एकतरफा कार्रवाई की बात कही और दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही किन्तु सबूत के बिना रिपोर्ट दर्ज नही करने की बात पुलिस की ओर से कही जा रही है ।बताया जाता है कि दरोगा को लाईन हाजिर कर दिया गया है ।
ब- इलाहाबाद अब प्रयाग राज मे कैंट दुर्गा पूजा मूर्ति के पंडाल मे कुछ दिन पूर्व बदमाशो ने छोटा राजन के शार्प शूटर नीरज बाल्मीकि की गोलीयो से भून डाला था जिसमे घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई थी ।उस मामले मे पुलिस ने चार बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन पिस्टल और पाच बम बरामद किया है ।बताया जाता है कि जेल मे हुए अपमान का बदला लेने के लिए यह हत्या की गई है ।सना उल्लाह नाम के बदमाश की नीरज ने जेल मे जमकर पिटाई की थी ।
4- आगरा मे कल देर शाम मूर्ति विसर्जन के लिए गयी बिठौला गांव की पांच महिलाए मूर्ति विसर्जन के समय नहाते समय डूबने लगी कुछ लोगो के प्रयास के बाद दो महिलाओ को डूबने से बचा लिया गया लेकिन तीन महिलाओ को डूबने से नही बचाया जा सका।
5-आज गोरखपुर मे गोरखनाथ मन्दिर मे मुख्य मन्त्री योगी से बीपीएल के डिग्री धारक अनुदेशक की मांग के लिए मिलकर अपनी बात कहना चाहते थे किन्तु पुलिस ने उन्हे मुख्यमंत्री से मुलाकात नही करने दिया जिसपर बीपीएल डिग्री धारक प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हे तितर-बितर कर दिया ।
ब- आज इलाहाबाद के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग राज किए जाने के सम्बन्ध मे इलाहाबाद के सभी कार्यालयो और विको सर्कुलर जारी किया है ।
6- मथुरा मे आज पच्चीस हजार रुपए का इनामी बदमाश प्रमोद बघेल को हल्की मुठभेड के बाद पैर मे गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है प्रमोद कुछ दिन पूर्व कंटेनर मे एक महिला के पति और दो बच्चो को बंधक बनाकर गैंग रेप मामले का मुख्य आरोपी है ।इस मामले मे तीन अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है।
7- बलिया मे बासडीह थानान्तर्गत शेरगाव के कुए से एक बोरे मे दो हफ्ते पहले से गायब किसान गोरख यादव की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है ।गाँव के ही छह लोगो पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनो ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है ।
8-आजमगढ के सरायमीर मे सम्राट अशोक विजय धम्म दसवी बड़े धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि पूर्व बसपा सांसद डाक्टर बलिराम ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि सम्राट अशोक भारत ही नही अपितु पूरे विश्व मे आदरणीय है पूरे विश्व मे उनके कार्यो की प्रशंसा होती है।उन्होने कहा कि जागो अपने इतिहास को जानो पाखंडियो के बहकावे मे न आओ।एक समय था जब हमे खाने पीने कपड़ा पहनने, रहने,सोने,पढने लिखने का अधिकार नही था ।जानवर से बदतर जिन्दगी थी ।उन्होंने स्वर्गीय बसपा संस्थापक कांशीराम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।इस अवसर पर पूर्व स्पीकर श्री सुखदेव राजभर, कोटिला महा प्रधान रागिनी सिंह, पूर्व विधायक हीरालाल गौतम, अनिल गौतम, बसन्त लाल और सत्यप्रकाश बौद्ध आदि लोग उपस्थित थे ।
9- कन्नौज मे एक शिक्षा मित्र पवन कुमार ने विभाग के अधिकारियो पर प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्म हत्या कर ली।अपने सुसाइड नोट मे उसने शिक्षा विभाग के उन अधिकारियो के नाम का खुलासा किया है जिनकी प्रताड़ना से त्रस्त होकर उसे आत्म हत्या के लिए मजबूर होना पड़ा ।जिलाधिकारी महोदय ने आत्म हत्या की जांच की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी को सौंप दी है।
10-बहराइच मे थाना फखरपुर के गांव इन्दौर मे सीलिंग की भूमि पर अवैध कब्जा को हटाने गए उपजिलाधिकारी कासगंज की गाड़ी पर गांव वालो द्वारा पथराव के बाद तथा गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा आत्मदाह के प्रयास के बाद उपजिलाधिकारी वापस लौट गए ।अब पुलिस फोर्स के साथ ही यह अवैध कब्जा हटाया जाना है ।
ब- कुशीनगर मे घटी एक घटना ने पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है ।एक पति ने अपनी ही पत्नी को चालीस हजार रुपये मे एक युवक को बेच दिया ।खरीदने वाले युवक ने उसकी पत्नी को अपने साथ रखकर दुष्कर्म करता रहा ।जब पत्नी के मायके वालो को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाने मे शिकायत दर्ज करायी तब पुलिस ने खरीददार के घर से उक्त पीड़िताको बरामद किया ।मामला हनुमान गंज थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा का है ।पुलिस ने पति और खरीददार दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments