लखनऊ – आज उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा के साथ स्व0 विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी अपने भाई और दोनो बच्चीयो के साथ मुख्य मन्त्री योगी से उनके आवास पर मुलाकात कर घटित घटना का विवरण दिया और अपनी आने वाली समस्याओ से उन्हे अवगत कराया।मुख्य मन्त्री ने उन्हे यथासंभव मदद का आश्वासन दिया है मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री ने बताया कि मृतक के दोनो बच्चो के नाम 5-5 लाख की एफडी तथा मृतक विवेक की माता जी के नाम 5 लाख की एफडी कराई गयी है पत्नी कल्पना को 25 लाख रुपए तथा उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी नगर निगम मे 30 दिन के अंदर देने की बात बताई ।पत्नी की तरफ से नयी एफआईआर दोनो आरोपी सिपाहीयो के नाम से कराई जा चुकी है।
इधर इस हत्याकांड को लेकर विपक्ष ने राजनीति भी शुरू कर दी है बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए बीजेपी शासन मे कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है सभी धर्म, जाति के लोग त्रस्त है खासकर ब्राम्हणो के साथ बहुत अन्याय हो रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए । अससुददीन ओवैसी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश मे कानून का नही बन्दूक का राज है।