लखनऊ – बीती रात लगभग डेढ बजे एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी अपनी गाड़ी से महिला सहकर्मी सना के साथ जा रहे थे तभी पीछे से एक बाईक पर सवार दो पुलिस वाले प्रशांत चौधरी और संदीप ने कार रुकवाई और दोनो से बदतमीजी करने लगे घबरा कर विवेक ने गाड़ी बैंक कर भागना चाहा जिस पर प्रशांत नामक पुलिस कर्मी ने सर मे गोली मार दी ।जिससे विवेक की मौत हो गई ।सहकर्मी सना ने सारी बाते मीडिया को बताया ।सुबह से उसके घर दो महिला पुलिस उसके घर पर साथ मे लगी रही ।मामला मुख्य मन्त्री की जानकारी मे आते ही उन्होंने डीजीपी से बात की ।तब जाकर पुलिस प्रशासन ने उन दोनो पुलिस कर्मीयो को गिरफ्तार किया और उन्हे बर्खास्त कर जेल भेज दिया है ।उसके पहले पुलिस के आला अधिकारी उन दोनो को बचाने मे लगे रहे ।जांच के लिए एस आई टी के गठन का एलान किया गया है ।लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रो ने भी विवेक के घर वालो को इंसाफ दिलाने के लिए काली पट्टी बांध कर धरना दिया ।थाने मे भी गोली मारने वाले पुलिस वाला और उसकी पत्नी ने प्रेस वालो से बात करते रहे और अपनी एफआईआर दर्ज करने की बात करते रहे ।