मुजफ्फरनगर – एक महिला लेखपाल द्वारा अपने प्रेमी के साथ शादी करने का खामियाजा भुगतना पड़ा ।बताया जाता है कि शाहपुर थानान्तर्गत कुटवा गांव की घटना है एक महिला लेखपाल ने घर वालो के विरोध को दरकिनार कर अपने प्रेमी के साथ विवाह कर घर छोड़कर पति के साथ रहने लगी और अपना सरकारी नौकरी भी करती रही ।लेकिन उसके घर वालो पिता और भाइयो के आख का काटा उसका पति बना हुआ था ।कुछ दिनो पूर्व ही उसके पति को अगवा कर लिया गया था ।जिसमे महिला लेखपाल ने अपने पिता और भाईयो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया था । कल रात पुलिस ने महिला लेखपाल के पति की लाश पास के जंगल से बरामद कर ली ।लाश को धारदार हथियार से मारकर जंगल मे जमीन के नीचे गाड दी थी ।पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था ।