Monday, December 23, 2024
होमराजनीतिमायावती ने छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश मे काग्रेस से किया किनारा

मायावती ने छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश मे काग्रेस से किया किनारा

छत्तीसगढ – आज मायावती ने काग्रेस से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ मे साल के अंत मे होने जा रहे विधान सभा चुनाव मे किनारा कर लिया ।बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बसपा और काग्रेस से कयी वर्ष पूर्व अलग होकर जनता काग्रेस नाम की पार्टी बनाई ।हालांकि उनकी पार्टी ने कोई चमत्कार तो नही किया है लेकिन बसपा के साथ तालमेल कर हो सकता है उसे कुछ लाभ हो ।बसपा 36 तथा अजीत जोगी की पार्टी जनता काग्रेस 55 सीट पर चुनाव लड़ेगी ।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत जोगी भी मायावती के बगल मे बैठे हुए थे।इसके अलावा बसपा सुप्रीमो ने मध्यप्रदेश मे अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान करते हुए 22 सीट पर उम्मीदवारो के नाम का एलान भी कर दिया है।मायावती के इस कदम से भाजपा मे खुशी की लहर फैल गई है और उन्हे अब दोनो राज्य जीत लेने का पूरा भरोसा हो गया है पिछले कयी साल से इन दोनो राज्यो मे राज कररहे भाजपा को एन्टी इमबैसी का खतरा सता रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments