Wednesday, October 30, 2024

—-ब्रीफिंग -10—-

1-काग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि किग फिशर के मालिक विजय माल्या ने देश छोडने से पहले संसद भवन मे वित्त मन्त्री अरूण जेटली से मुलाकात की थी किन्तु उन्होने इस बारे मे देश को गुमराह किया और कहा कि दोनो को बात करते हुए पीएल पुनिया ने देखा था और इसे सीसीटीवी फुटेज निकलवा करभी देखा जा सकता है पीएल पुनिया ने भी इस बात को स्वीकार किया ।राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि माल्या को भगाने मे डील हुई है।उधर बीजेपी ने इस तरह के आरोपो से सरासर इन्कार किया हैऔर कहा किविजय माल्या की मदद काग्रेस कर रही है।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के साथ रणदीप सुरजेवाला,अशोक गहलोत और पीएल पुनिया साथ थे ।

2- आज लखनऊ मे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थीयो ने हजरतगंज पर हंगामा और प्रदर्शन करते हुए खाली पड़े 27000 हजार पदो को भरने की मांग कर रहे थे।पुलिस ने लाठीया भाजकर उन्हे खदेड़ कुछ को हिरासत मे भी लिया।
3- फिरोजाबाद मे एक लडकी ने सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी कि बार-बार घर वालो से घर मे शौचालय बनवाने के लिए दबाव डाल रही थी । उसने अपने माता-पिता से यह भी कहा कि उसे खुले मे शौच करने मे शरम आती है । ये हमारे देश की दूसरी तस्वीर है जहा सरकार हर परिवार को घर मे या घर के पास शौचालय बनवाने के लिए पैसे दे रही है ।खुले मे शौच न जाने के लिए करोडो रूपये प्रचार प्रसार मे खर्च कर रही है ।दूसरी तरफ जिस लड़की ने शौचालय बनवाने के लिए अपने माता-पिता से जिद की । उसका मकान पक्का और उसमे शौचालय बनने की जगह भी थी लेकिन पुराने विचार के उन लोगो ने लड़की की एक नही सुनी।
4- समाज वादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ताओ के पैनल के छह नाम घोषित कर दिए है।डॉक्टर अजीज खान का नाम टीवी पैनलिसट मे मे है वो टीवी पर समाजवादी पार्टी की तरफ से डिबेट करते दिखाई देगे ।इसके अलावा मुजाहिद किदवई, सुधीर पवार, मनोज काका भी प्रवक्ता है ।
5- छत्तीसगढ के सुकमा मे आठ लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली वेटटीरामा जो दक्षिण बस्तर दलम कमेटी का कमांडर भी है, ने एसपी के सामने आटो मेटिक वैपन के साथ सरेंडर कर दिया है ।एसपी ने भी इस बात की पुष्टि की है ।
6- दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव की गिनती प्रारम्भ हुई ।लगभग एक बजे तक अध्यक्ष और सचिव पद पर एन एस यू आई के उम्मीदवार आगे चल रहे थे और उपाध्यक्ष तथा संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी आगे चल रहे थे उसके थोड़ी देर बाद दोनो ओर के छात्र गुटो मे तनाव के कारण काउटिग रोक दी गई ।समाचार लिखे जाने तक दोबारा गिनती शुरू नही हो सकी है।
7- दिल्ली मे आशू भाई गुरू जी महाराज शाहदरा मे रेप के आरोप मे गिरफ्तार कर लिए गए है।इस सम्बंध बहुत ही सनसनीखेज खुलासा हुआ है बताया जा रहा है कि आशुभाई गुरू जी महाराज का असली नाम आसिफ खान है और वह मुसलमान है। 6 अगस्त को गाजियाबाद की एक महिला ने आशुभाई के विरूद्ध रेप का केस दर्ज कराया था।तभी से यह फरार चल रहा था ।इसकी कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है। 1997 मे आसिफ साइकिल रिपेयरिंग की दुकान करता था ।बाद मे सराय रोहिल्ला मे आसिफ खान से आशुभाई बनकर ज्योतिषी बन गया।दिल्ली के हौजखास मे इसका आश्रम भी है बाद मे वह आध्यात्म और धर्म पर उपदेश भी देने लगा।देखते -देखते वह अरबपति बन गया ।लेकिन हवस उसके पतन का कारण बन गया है ।दरअसल महिला ने बताया कि मुझे डरा धमका कर मुझे ब्लैकमेल करने लगा था मेरी तमाम फोटो और वीडियो बनाया था ।यह ब्लैकमेलिंग लगभग दस साल से अधिक समय से चल रहा था ।लेकिन जब उसने मेरी बेटी के साथ भी गलत हरकत करने लगा तो मैने उसके विरुद्ध केस दर्ज कराया है । आसिफ की गिरफ्तारी दिल्ली एटीएस ने किया है ।और उससे पूछताछ हो रही है । आशा है कयी और विस्फोटक जानकारी उससे मिलेगी ।
8- क-भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान एवम् एक समय विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी सरदार सिंह ने अन्तरराष्ट्रीय हाकी से सन्यास की घोषणा कर दी है ।
ख- आजिकय रहाणे को मुम्बई रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है ।तथा सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर को मुम्बई की टीम मे चयनित किया गया है ।
ग- पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सिरीज के लिए मैकसवेल को टीम से बाहर कर दिया गया है ।
9-क-
बाबा रामदेव ने आज बताया कि पतंजलि अब दूध, दही, छाछ, और पनीर भी लाच करेगी।
ख- आज एक बार फिर पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतो मे बढोतरी की गई है ।जहा पेट्रोल 13 पैसा बढा वही डीजल 11 पैसे बढा।
ग- सरकार ने देश मे चल रही 328 दवाओ पर रोक लगा दी है
घ- प्रधानमन्त्री ने देश वासियो को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये दी है ।
ङ- जम्मू-कश्मीर मे दो आतंकी सुरक्षा बलो के साथ हुई मुठभेड मे मारे गये । एक जवान घायल हुआ है तथा कानपुर मे हिज्बुल का संदिग्ध आतंकवादी कमरूजजमा कोयूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
च- आजमगढ के फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलारम ऊ का मामला है एक बाईक सवार की टक्कर साईकिल सवार से हो गई जिसपर साईकिल सवार की मौत हो गई है ।
10- बीजेपी मे अरूण जेटली पर संकट गहरा गया है ।माल्या की यह स्वीकृति कि हा एक मार्च 2016को संसद के सेन्ट्रल हाल मे अरूण जेटली से मुलाकात किया था ।पहले तो जेटली इस मुलाकात से ही इन्कार करते रहे किन्तु आज राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस मे पी एल पुनिया के इस बयान के बाद कि हा मैंने एक मार्च 2016 को माल्या को जेटली से संसद के सेन्ट्रल हाल मे बात करते देखा हैतो अब जेटली कह रहे है कि हा माल्या भागते हुए मेरे पास आकर कुछ कहे लेकिन मै ठीक से सुन नही पाया ।इससे जेटली के लिए समस्या हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments