Monday, December 23, 2024
होमखेल जगतभारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचो की श्रंखला का पाचवा...

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचो की श्रंखला का पाचवा और आखिरी मैच आज से

ओवल(इंग्लैंड)-भारत इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच मैच समाप्त हो चुके है और इंग्लैंड सिरीज मे 3-1 से आगे है और सिरीज जीत चुका है हर बार होता ये था कि गेंद बाज बीस विकेट नही ले पाते थे।भारतीय बल्लेबाजो की मेहनत पर गेंदबाज पानी फेर देते थे ।लेकिन वर्तमान समय मे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व मे किसी भी देश मे और किसी भी मैदान पर विपक्षी बल्लेबाजो की नींद हराम किये हुए है ।भुवनेशवर कुमार ,जसपरीतबुमराह,ईशांत शर्मा, उमेश यादव, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, यजुवेनदर चहल, मुहम्मद शमी आदि ऐसे गेंदबाज है जो कहर ढा रहे है ।लेकिन अफसोस है कि इस बार मात्र विराट कोहली को छोड़कर ,जिन्होंने चार टेस्ट मैच मे पाच सौ रन बनाए है बाकी सभी ने समय पर साथ नही दिया अन्यथा सिरीज 2-2 से बराबर चल रही होती।इस बार शायद नयी सनसनी पृथ्वी शा और उभरते आलराउंडर हनुमा प्रसाद को खिलाया जा सकता है क्योकि के एल राहुल, हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी मे एक दम फ्लाप साबित हुए है।ऋषभ पंत ने रन तो नही बनाए है लेकिन कीपिंग अच्छी कर रहे है।और अभी उनको और मौका देने की जरूरत है वह भविष्य के खिलाड़ी है।अगर भारत यह टेस्ट जीतता है तो 3-2 की हार उतनी बुरी नजर नही आएगीजितनी इस समय दिख रही है।भारतीय टीम की विदेश मे लगातार दूसरी हार बल्लेबाजो की थोड़ी -थोड़ी चूक से हो रही है ।दक्षिण अफ्रीका मे भी गेंने लगभग सिरीज जीही दिया था लेकिन वहा भी बल्लेबाजी ने हमे सिरीज हराया था ।यह आखिरी मैच भारत को हर हाल मे शाख बचाने के लिए जीतना जरूरी है
—रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments