Sunday, December 22, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़आजमगढ मे भारत बन्द पूरी तरह सफल रहा

आजमगढ मे भारत बन्द पूरी तरह सफल रहा

आजमगढ -पूरे देश मे आज स्वर्ण समाज के 34 संगठनो ने भारत बन्द का आह्वान किया था।आजमगढ मे एससी-एसटी एक्ट मे संशोधन के विरोध मे सुबह 10 बजे तक प्रदर्शन कारी भारी संख्या मे कलेक्ट्रेट चौराहे पर इकठ्ठे हो गए थे वहां से जलूस की शक्ल मे प्रदर्शन कारी मुख्य चौक होते हुए पहाड़पुर तिराहे तक नारे लगाते हुए और जगह -जगह पर दुकाने बन्द कराते हुए पहुंचे हालांकि ज्यादातर दुकान पहले से ही बन्द थी ।प्रदर्शन कारी काला कानून वापस लो”और “एस सी एसटी एक्ट संशोधन वापस लो ” के नारे लगाते रहे ।प्रदर्शन कारीयो का नेतृत्व रवी प्रताप सिंह, उमेश सिंह(गुड्डू),गोविंद दूबे, विनीत(रिशू) , रजनीश राय, इंद्रजीत सिंह, सौरभ राय, के के सिह, विवेक पाण्डेय, अनुभव सिह, समर प्रताप सिंह, सुबास सिह तथा मनोज सिंह आदि ने किया पुलिस प्रशासन इस अवसर पर पूरी तरह से मुस्तैद रहा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments