नोएडा -उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने नोएडा सेक्टर 12 पर स्थित साई कृपा बालिका गृह पर छापा मारकर कयी आपत्तिजनक सामान बरामद किया।बताया जाता है कि आलमारी मे महंगी शराब की बोतले,महंगे परफ्यूम तथा महंगी घड़ीया बरामद की है ।इसके अलावा बच्चो के ब्रांडेड कपड़े भी मिले है ।इस बालिका गृह को एक एनजीओ पिछले लगभग तीस साल से चल रहा है । इस बालिका गृह मे 10-18 वर्ष की 29 लड़किया वर्तमान समय मे है।हालांकि गृह संचालिका अंजना राजगोपाल ने किसी भी प्रकार के गलत याअनैतिक कार्यो से इंकार किया है।फिलहाल जांच चल रही है।