भोपाल(मध्यप्रदेश)-एससी-एसटी ऐक्ट मे हुए संशाधनो से स्वर्ण समाज के संगठनो ने आज प्रदर्शन का एलान किया है ।पिछले दो -दिनो से मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का जन आशीर्वाद यात्रा का काफिला रहा हो चाहे प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का दौरा हो ।स्वर्ण समाज के संगठनो ने काले झंडे दिखाए है,पत्थरबाजी की है।हद तो तब हुई जब एक सभा को संबोधित करते हुए उनके उपर चप्पल फेंका गया ।जिसे उन्होंने इसे काग्रेस की साजिश करार दिया ।शिवराज चौहान ने बताया कि उनकी जान को खतरा था ।उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए है ।बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस नेताअजय सिंह इनसब के पीछे है।इस सम्बंध मे 9 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है । उधर भाजपा विधायक उमा देवी खटीक के पुत्र प्रिन्स दीप खटीक ने फेसबुक पर काग्रेस नेता ज्योतिरादित्य को जान से मारने की धमकी दी है तथा फेसबुक के कमेंट को वायरल कर दिया है ।जिसमे उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे दमोह से गिरफ्तार कर लिया गया है ।