तहबरपुर( आजमगढ)- तहबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी के सर्राफा व्यापारी गणेश सेठ पुत्र रामबली के मोबाइल पर 28 अगस्त को सायं लगभग पांच बजे मोबाइल नंबर 9115219355से फोन पर पांच लाख रुपए की मांग 29 अगस्त तक की गई तथायह भी कहा गया कि वह जेल से बोल रहा है सर्राफा व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एक टीम का गठन कर मामले का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया।रविवार सुबह थानाध्यक्ष तहबरपुर श्री संजय तिवारी और सवाट टीम ने जिस मोबाइल से फोन हुआ था उसे ट्रेस कर उस गांव, जो कप्तान गंज थाना क्षेत्र के अशरफ पुर मंजीर पट्टी को भी ट्रेस कर पन्ना लाल मिश्रा के घर पर छापा मारकर उनके पुत्र राहुल मिश्रा को घर से ही गिरफ्तार कर लिया तथा उक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया ।राहुल शिबली कालेज का छात्र है । उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है ।उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
——-विशाल श्रीवास्तव, संवाददाता, news51.in