फूलपुर(आजमगढ)-27 अगस्त -स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)योजना के अंतर्गत 2 अक्टूबर को सभी राजस्व ग्राम को ओडीएफ घोषित किया जाना है।इस अभियान मे आप लोगो का सहयोग अपेक्षित है।उक्त बात जिला कंसल्टेंट प्रीति सिंह ने ब्लाक सभागार फूलपुर मे सोमवार को सभी सवचछा ग्रही और सफाई कर्मीयो को एक दिवसीय प्रशिक्षण देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम मे प्रभावी ढंग से सीएलटीएस को लागू किया जाए ।जिन ग्रामो मे ट्रेनिंग हो गई है उनमे कम से कम 10 पुरुष , 10 महिलाए और 10 बच्चो की निगरानी समिति बना कर सुबह शाम फॉलोअप कराया जाए ।जिन ग्रामो मे ट्रेनिंग नही हुई है उनमे ट्रेनिंग कैलेंडर बना कर उसके अनुसार दिए गए पांच दिवसीय कार्यक्रम के अनुसार ट्रेनिंग कराया जाए ।प्रत्येक स्वच्छा ग्रही को एक ग्राम का स्वामित्व दिया जाए ।निगरानी समिति का नाम व मोबाइल नंबर सम्बन्धित ग्राम के वार रूम मे रखा जाय और प्रत्येक दिन उनकी मानिटरिंग ग्राम पंचायत वार की जाय।ग्राम पंचायतो मे निगरानी समितिया /ग्राम पंचायतो मे निगरानी समितियो का गठन एवम् उनको संगठित किये जाने का उत्तर दायित्व ग्राम पंचायत सचिव का है ।लाभार्थीयो को दो गढ्ढे वाले जल बंद शौचालय के महत्व के बारे मे बताए।गांवो मे जाकर शौचालय बना रहे राज मिस्त्री को मानक एवम् पूरी तकनीकी जानकारी दे।
इसी क्रम मे खण्ड विकास अधिकारी श्री जुल्फिकार अली ने ब्लाक के समस्त कोटेदारो को जिलाधिकारी के निर्देश पर एस एस जी 18 के बारे मे बताया।शौचालय के मानक और स्वच्छता के बारे मे लोगो को विस्तार से बताया।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी श्री जुल्फिकार अली, एडीओ पंचायत फूलपुर श्री आर पी सिंह, खण्ड प्रेरक श्रवण कुमार, ममता श्री वास्तव, चन्द्र भान यादव, प्रधान, भानु प्रताप, अभिषेक त्रिपाठी, मुकेश प्रजापति और नरसिंह यादव आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
——-श्रवण कुमार, संवाददाता, news51.in
स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)योजना का प्रशिक्षण
RELATED ARTICLES