देवगाव(आजमगढ)-देवगाव थाना क्षेत्र के चेवार पूर्वी के पास एक बाईक सवार व्यक्ति की आर्टिगा कार से टक्कर हो गई ।वाराणसी ट्रामा सेन्टर ले जाते समय उसकी मौत हो गई ।
घटना के सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार देवगाव थाना क्षेत्र के चेवार पश्चिमी के निवासी पंकज सिंह(25 वर्ष)पुत्र मनोज कुमार सिंह अपनी मोटरसाइकिल से देवगाव बाज़ार से लौट रहे थे तभी चेवार पूरब के पास आर्टिगा कार से टकरा जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गए । परिवार के सदस्य उसे लेकर वाराणसी ट्रामा सेन्टर जा रहे थे । रास्ते मे ही उनकी मृत्यु हो गई ।