नयी दिल्ली – आज प्रधानमंत्री मोदीजी ने देश को 47 वी बार सम्बोधित किया। आज उन्होने अपना सम्बोधन संस्कृत भाषा मे किया।उन्होने देश की बहनो को रक्षाबंधन पर बधाई दी।और संस्कृति को सबसे समृद्ध भाषा बताया ।तमिल भाषा को विश्व की सबसे पुरानी भाषा बताया ।केरल बाढ मे एनडीआर एफ के जवानो द्वारा किए गए सहायता और बचाव कार्य की सराहना की ।
इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने हरी झंडी दिखाकर बसो को रवाना किया।मुख्यमंत्री ने पहले ही रक्षा बन्धन के दिन सरकारी बसो से बहनो को बिना टिकट मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी यह आज रात 12 बजे तक लागू रहेगा।मुख्य मन्त्री ने