बिजनौर-मंडावर थाना क्षेत्र के देवलगढ मे नाव पलटने से नाव मे सवार 32 लोग बह गए ।काफी मशक्कत के बाद आसपास के लोगो ने 17 लोगो को बचा लिया।मुख्यमंत्री ने घटना की खबर सुनकर तुरंत वहा के डीएम एसपी कोबचाव दल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत कार्य करने का निर्देश दिया ।समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है एक महिला कीलाश निकाली गई है।बताया जाता है कि राउली गंगा नदी नाव से पारकर ये लोग प्रायः पशुओ के लिए चारा लेने नदी पार जाते है।मौके पर डीएम,एडीएम, एसपी के साथ पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच कर राहत कार्य मे जुटा है ।
बिजनौर मे नाव पलटने से 32 लोग बहे,17 को बचाया गया
RELATED ARTICLES