Sunday, December 22, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़लखनऊ पहुंचा अटल जी का अस्थि कलश, श्रध्दांजलि अर्पित करने मे दलीय...

लखनऊ पहुंचा अटल जी का अस्थि कलश, श्रध्दांजलि अर्पित करने मे दलीय सीमा टूटी

लखनऊ – आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अटल जी की बेटी नमिता अटल जी के अस्थि कलश के साथ लखनऊ करीब एक बजे एअरपोर्ट पहुंचे जहा मुख्य मन्त्री योगी जी ने पुष्प अर्पित किए ।राज्यपाल श्री राम नाइक, केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे ।वहा से अस्थि कलश की यात्रा शुरू हुई करीब तेरह किलोमीटर की यात्रा मे दोनो तरफ लोगो की भीड़ लगी थी ।प्रदेश भाजपा मुख्यालय से अस्थि कलश झूलेलाल पार्क जहा श्रद्धांजलि अर्पित करने का आयोजन था ,लाया गया ।वहा विभिन्न दलो के नेता उपस्थित थे मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, काग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजबबर, प्रमोद तिवारी, जतिन प्रसाद आदि कयी भाजपा और विपक्ष के नेताओने उपस्थित होकर अटल जी के अस्थि कलश पर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments