Sunday, December 22, 2024
होमअपराधबकरीद पर 24 घंटे मे जम्मू-कश्मीर मे तीन हत्या, पतथरबाजो का...

बकरीद पर 24 घंटे मे जम्मू-कश्मीर मे तीन हत्या, पतथरबाजो का उत्पाद

जम्मू-कश्मीर – ऐसा लगता है कि आतंकवादीयो और पतथरबाजो ने जानबूझकर कर बकरीद के त्योहार को कलंकित करने की ठान ली थी ।मंगलवार की रात से 24 घंटे के अंदर तीन हत्या कर डाली ।भाजपा के कार्यकर्ता शब्बीर अहमद भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।जिससे इलाके मे तनाव हो गया।उधर पुलवामा मे इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ डार को आतंकवादीयो ने घर मे घुस कर गोली मार दी और कुलगाम मे कांस्टेबल फैयाज अहमद को गोली मार दी।उधर पतथरबाजो ने भी जमकर हंगामा किया ।लेकिन सेना के जवानो ने अश्रु गैस छोड़कर उन्हे भगाया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments