लखनऊ-आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने केरल बाढ पीड़ितो के लिए 60 मैट्रिक टन राहत सामग्री हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री को रवाना किया जो 25 ट्रको पर लदे हुए थे।मुख्य मन्त्री ने इसे देश की भीषण आपदा बताया ।जिन लोगो ने राहत सामग्री देने मे सहयोग किया है मुख्य मन्त्री ने उन सभी लोगो को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।इसके पूर्व भी उत्तर प्रदेश सरकार केरल को 15 करोड रूपए की मदद भेज चुका है।राहत सामग्री विशेष विमान से भेजा जा रहा है ।
—–रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in