नोएडा -कुछ दिनो पूर्व अपर जिलाधिकारी की पत्नी ने इस आशय की शिकायत दर्ज करायी थी कि सुबह के वक्त मार्निंग वाक के समय एक कर्नल ने उनके साथ छेड़खानी कीहै।चूंकि प्रकरण सेना के कर्नल का था तो जाच केलिए यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई ।जांच के बाद जो तथ्य सामने आया है ।कि अपरजिलाधिकारी ने षड्यंत्र के तहत अपनी पत्नी के माध्यम से उक्त सेना के कर्नल को जान बूझ कर फंसाया है
दर असल अपरजिलाधिकारी की पत्नी अवैध निर्माण करवा रही थी ।जिसका विरोध उक्त कर्नल साहब कर रहे थे ।इसी कारण उन्हे षड्यंत्र के तहत पत्नी ने छेड़खानी की गलत शिकायत की थी ।जिलाधिकारी महोदय ने यूपी एसटीएफ की जांच के आधार पर अपरजिलाधिकारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है ।