अहिरौला(आजमगढ)-जनपद आजमगढ के अहिरौला थानान्तर्गत पचास हजार का इनामी बदमाश अकबर अली पुलिस मुठभेड मे गोली लगने से बाइक से गिर पड़ा पुलिस ने उसे घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया ।उसके दो साथी फरार हो गए ।
बताया जाता है कि पुलिस पार्टी ने तीन बाइक सवार बदमाशो को रूकने को कहा जिसपर बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे ।जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश को पैर मे गोली लगने से घायल हो कर गिर पड़ा ।शेष दोनो बदमाश फरार हो गए ।घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।उसका नाम अकबर अली अहिरौला थानान्तर्गत निवासी है और कुछ दिन पहले मिठाई के दुकानदार जितेंद्र की हत्या का आरोपी है ।