Monday, December 23, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़लालगंज कस्बे के गायब बालक का शव बैसो नदी मे मिला

लालगंज कस्बे के गायब बालक का शव बैसो नदी मे मिला

देवगाव( आजमगढ )-देवगाव थाना क्षेत्र के लालगंज कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर के आठवी के गायब छात्र का शव आज पुलिस ने कस्बे के बाहर बैसो नदी से बरामद कर लिया है ।बताया जाता है कि उक्त बालक घर पर कल डाट खाने के बाद अपने मित्रो के साथ कस्बे के बाहर स्थित बैसो नदी नहाने चला गया ।नदी मे छलांग लगाते समय पानी मेडूबने से उसकी मौत हो गई ।किन्तु उसके साथ गये मित्र घबरा कर घर भाग आये ।किसी को कुछ भी नही बताया ।परिवार के सदस्य काफी तलाश के बाद भी न मिलने पर थाने पहुंचे पुलिस ने उक्त बालक की रात भर तलाश किया ।उसके साथ गये बच्चो से कडाई से पूछताछ के बाद बच्चो ने सारी बात बताई ।तब पुलिस ने उसकी लाश नदी से बरामद कर जिला अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।बालक राकेश यादव पुत्र राज कुमार यादव, पीएनबी बैंक कटरा तहसील के सामने के निवासी था ।
हिमांशु कुमार सिंह, एड0,सवाददाता ,news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments