आजमगढ -पूरे देश मे स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है जनपद आजमगढ के कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जिलाधिकारी श्री शिवा कान्त द्विवेदी ने तिरंगा फहराया ।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी के अलावा अपरजिलाधिकारी(वि0/रा0),अपर जिलाधिकारी,प्रशासन, मुख्य राजस्व अधिकारी के अतिरिक्त सभी कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित रहे ।शाम को कलेक्ट्रेट के चौराहे पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे देश प्रेम के गीत,नृत्य और नाटक मंचन का कार्यक्रम कलाकारो द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के साथ जिले भर के तमाम अधिकारी भी उपस्थित थे ।इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयनाथ सिंह, काग्रेस के पूर्व सांसद श्री सन्तोष कुमार सिंह तथा कयी अन्य नेता, कलेक्ट्रेट कर्मचारीयो के अलावा भारी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर नगरीय स्वच्छ भारत मिशन मे आजमगढ मण्डल आजमगढ मे जनपद आजमगढ को मण्डल मे प्रथम स्थान प्राप्त कराने मे अथक परिश्रम और प्रयास तथा योगदान करने ,तमसा नदी की सफाई, गढ्ढे खुदवाने तथा वृक्षारोपण के कार्य मे विशेष योगदान देने के कारण कलेक्ट्रेट के कर्मचारी sri. Hari prakash. srivastava, TAC तथा Gyanendra Mishra, LBC को जिलाधिकारी महोदय ने अपने हाथो से सम्मानित किया ।