Friday, January 3, 2025
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा 17 अगस्त को निकालेगी प्रभात...

भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा 17 अगस्त को निकालेगी प्रभात फेरी

Vadnagar: Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting in his home town Vadnagar on Sunday. PTI Photo / PIB(PTI10_8_2017_000135A)
आजमगढ -स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ को भारतीय जनता पार्टी भारत गौरव वर्ष के रूप मे मना रही है ।इस अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा भाजपा के कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक धनंजय कनौजिया ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 17 अगस्त को प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो जिला मुख्यालय पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा से होकर बडादेव, डीएवी कालेज से चौक होते हुए गांधी जी तिराहा होकर रैदोपुर त्रिमूर्ति के पास पहुंच कर प्रभात फेरी सभा के रूप मे तब्दील हो जाएगी ।युवा मोर्चा जिला संयोजक कमलेनदर मिश्रा ने बताया कि 17 तारीख को जनपद के युवा एक प्रभात फेरी निकालेगे जिसमे सैकड़ो की संख्या मे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद होगे।आई टी जिला संयोजक वरूण राय ने बताया कि इस कार्यक्रम मे सामाजिक संगठनो को भी आमंत्रित किया जाएगा ।कार्यक्रम के संयोजक निखिल राय ने युवाओ से अपील किया कि भारी संख्या मे सम्मलित होकर लोग प्रभात फेरी को सफल बनाए।इस अवसर पर चंद्रपाल सिंह, कार्तिकेय, चंचल, नीरज तिवारी, इस्माइल फारुकी, वरूण राय, दिपाशं,मृगाकं शेखर सिन्हा, दीपक चतुर्वेदी, रणबीर चौबे, आशीष मिश्रा, निखिल राय, रंजीत वर्मा आदि उपस्थित रहे ।
विशाल श्रीवास्तव, संवाददाता, news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments