लॉर्ड्स(इंग्लैंड)-भारत इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट क्रिकेट मैचो की श्रंखला के दूसरे टेस्ट मैच मे आज भारत की बेहद शर्मनाक हार हुई है।इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी मे 396 पर सात विकेट गिरे थे उन्होने पारी घोषित कर दी थीजबकि भारत पहली पारी मे 107 रनो पर आल आउट हो चुकी थी ।इंग्लैंड को 289 रन की लीड मिल चुकी थी।दूसरी पाली मे पिच सूख चुकी थी मौसम भी सामान्य हो चुका था भारत के बल्लेबाजो से दूसरी पाली मे बडी उम्मीद थी।लेकिन भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर असफल रहे।
दरअसल जब टास इंग्लैंड ने जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने को कहा तभी अनहोनी की आशंका हो गई थी।उस समय मौसम बेहद खराब था ।हवा भी चल रही थी।इंग्लैंड के गेंदबाजो खास कर एंडरसन ने शानदार प्रदर्शन कर पाविकेट लिए ।कोहली भी खास कुछ नही कर पाए ।पूरी टीम 107 रनो पर आल आउट हो गई तब तक मौसम काफी अच्छा हो चुका था दूसरीतरफ इंग्लैंड के बल्लेबाजो ने शानदार प्रदर्शन करकर 396 बनाए ।दूसरी पाली मे मौसम ठीक हो चला था।लेकिन भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर फ्लाप साबित हुई ।भारत के बल्लेबाजो मे अश्विन 33 रन,हार्दिक ने 26, विराट ने 17 रन बनाए ।भारत के चार बल्लेबाज खाता तक नही खोल सके।भारत सिरीज मे 2_-0 से पीछे हो गया है।
—रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in