नयी दिल्ली – 72 वे स्वतन्त्रता दिवस पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने पांचवी बार लालकिले से तिरंगा फहराया ।उन्होने देश वासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश तेजी से विकास की पटरी पर दौड रहा है भारत इस समय विश्व कीछठी सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है।लाखो लोगो ने देश की आजादी मे अपनी जान दी।बाबा साहब ने समावेशी संविधान बनाया।महिलाओ को सारे अधिकार देना हमारा लक्ष्य हैकुछ लोगो नेतीन तलाक बिल पास नही होने दिया।त्रिपुरा, मेघालय मे आतंकवाद का खात्मा किया ।पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया है ।जीएसटी को व्यापारीयो ने गले लगाया ।कश्मीर का विकास किया जाएगा, जन आरोग्य योजना 25 सितंबर से लागू किया जाएगा।बाढ पीड़ितो के साथ सारा देश खडा है किसानो की आय 2022 तक दुगनी की जाएगी।हम सबका साथ सबका विकास के साथ चल रहे है।इसके पूर्व कल रात राष्ट्रपति ने देश के नाम संदेश प्रसारित किया था और देश वासियो को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।उधर बीजेपी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा कांग्रेस मुख्यालय पर काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया।पूरे देश मे स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।