बंगलूर – आखिरकार कांग्रेस +जेडीएस गठबंधन की सरकार आज गिर ही ग ई। संख्या की लड़ाई (फ्लोर टेस्ट) में बीजेपी जीत गई। 105 वोट बीजेपी के पक्ष में और 99 वोट कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में पड़ा और कुमार स्वामी ने इस्तीफा दे दिया। न ई सरकार बनने तक वो ऐक्टिंग सीएम बने रहेंगे। लेकिन लगता है आज ही 12 -1 बजे रात्रि तक यदुरप्पा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। भाजपा ने इसे भ्रष्ट सरकार की विदाई बताया है वहीं कांग्रेस ने कल पूरे राज्य और देश में भाजपा के धनबल से चुनी सरकार के लोगों को लालच देकर तोड़ने के विरोध में पूरे देश में धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है।