आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने 41 दिन से पैराटीचर के तौर पर नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे शिक्षा मित्रो से लखनऊ के इको गार्डेन मे मुलाकात की ।मुलाकात मे उन्होंने शिक्षा मित्रो को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया ।माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद से ही लगभग एक लाख से अधिक शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक नही रहे थे ।उन्होंने समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर अनशन किया हुआ है । शिक्षा मित्रो के साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी है ।चार अनशनकारी शिक्षा मित्रो की तबियत खराब हो गई है ।मुख्यमंत्री की सहायता के आश्वासन दिये जाने के बाद शिक्षा मित्रो मे कुछ आस जगी है ।