अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर ट्रेड वार का संकट गहरा गया है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से आयातित 200 अरब डॉलर तक के सामानो पर आयात शुल्क लगाने की धमकी दी है। उन्होने कहा हैकि अगर चीन व्यापार के गलत राह का इस्तेमाल करना नही छोडेगा।तो हमे यह कदम उठाना ही पडेगा ।चीन ने इसे अमेरिकन ब्लैकमेलिब्लैकमेलिंग बताया और जवाबी कार्रवाई की धमकी दिया ।इस अमेरिका और चीन के ट्रेड वार के भय से दलाल स्ट्रीट टूटा है ।सहमे निवेशको ने लगातार दूसरे दिन भी दलाल स्ट्रीट मे बिकवाली की ।बीएसई का सेंसेक्स 261’52 गिर कर 35286’74 पर आ गया जो छह जून के बाद से सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है ।अमेरिका की धमकी के बाद चीन के उसी भाषा मे जबाब देने से दोनो महा शक्तियो मे टकराव की स्थिति होने के कारण पूरे विश्व मे चिंता की स्थिति व्याप्त है ।