आज हम आईपीएल की पांचवी टीम पंजाब किंग्स एलेविन की टीम का आक्सन के बाद टीम की संरचना की बात करते है़ं । रिटेन खिलाडी़-श शांक सिंह(5.50 करोड़), प्रभुसिमरन सिंह(4 करोड़), आरटी एम से आये अर्शदीप सिंह(18 करोड़), खरीदे गये खिलाडी़- श्रेयस अय्यर(26.75 करोड़), यजुवेंद्र चहल(18 करोड़), मार्कस स्टोइनिश(11 करोड़), ग्लैन मैक्सवेल(4.20 करोड़), नेहाल वढेरा(4.20 करोड़), हरप्रीत ब्रार(1.50 करोड़), विष्णु विनोद(95 करोड़), मार्को जेनसेन(7 करोड़), प्रियांश आर्या(3.80 करोड़), जोंस इंग्लिश(2.60 करोड़), ओमरज ई( 2.40 करोड़), लौकी फर्गुसन(2 करोड़), ऐरोन हार्डी(1.25 करोड़), यश ठाकुर, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन , मुशीर खान , जेवियर ब्राटले , पयाला अविनाश , सूर्यांश सेठ , प्रवीण दूबे , वी.विजय कुमार । पिछले क ई सालों से पंजाब की टीम काफी कमजोर थी किंतु इस बार टीम ने काफी ने काफी सारे बदलाव कर टीम अच्छी बनाई है और इस बार टीम से उनके प्रसंशकों को काफी उममीदे हैं शुरूवाती कुछ मैचों में टीम इन खिलाडी़यों को उतार सकती है- श्रेयस अय्यर सम्भवतः कप्तान होंगे और उनके अलावा नेहाल वढेरा ,प्रभुसिमरन सिंह, शशांक सिंह, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और बल्लेबाजी में होंगे अर्शदीप सिंह, मार्को जेनसेन, और यश ठाकुर तेज गेंदबाजी तथा यजुवेंद्र चहल और हरप्रीत ब्रार स्पिन गेंद बाजी की कमान सम्भालेंगे, मौका पड़ने पर ग्लैन मैक्सवेल बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं इसी प्रकार मार्कस स्टोईनिश मध्यम तेज गें बाजी भी बल्लेबाजी के अलावा कर सकते हैं, यह टीम बहुत ही बढियां है मार्कस स्टोइनिस पांचवें और छठे क्रम पर बेहद बढियां , तेज बल्लेबाजी करते हैं । पंजाब के चयन कर्ताओं ने जिसमें स्वंयम टीम के मालिक नेस वाडिया भी बैठे थे बधाई के पात्र हैं । सम्पादकीय-News51.in]