Sunday, December 22, 2024
होमखेल जगत2025 आईपीएल के आक्सन के बाद बेंगलेरू रायल चैलेंजर्स की टीम की...

2025 आईपीएल के आक्सन के बाद बेंगलेरू रायल चैलेंजर्स की टीम की बनावट और उसके मजबूत और कमजोर पक्ष की बातें

बेंगलेरू रायल चैलेंजर्स की बात करें तो वह हमेशा से बेहद मजबूत टीम रही है लेकिन उसके बावजूद इस टीम ने कभी भी आईपीएल का खिताब एक बार भी नहीं जीता , शायद इसका सबसे बडा़ कारण पूरी टीम का विराट कोहली के इर्द -गिर्द घूमना  और उसी पर टीम का फोकस रहनाऔर इससे टीम के अन्य खिलाडी़ अपने को उपेक्षित महसूस करते रहे हालांकि चेन्न ई में यही हाल धोनी का था लेकिन धोनी ने बेहद चालाकीं से अपने को बेहद लो प्रोफाइल रखा, लेकिन विराट कोहली अपनी सफलता से ही खुश होते रहे ।नतीजतन टीम हमेशा मजबूत रहने के बाद भी आजतक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी । इसबार भी लगता है टीम की कप्तानी एकबार फिर कोहली ही सम्भालेंगे, टीम स्क्वायड इस प्रकार है-रिटेन खिलाडी़- विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार(11 करोड़), यश दयाल(5 करोड़), फिल साल्ट(11.50 करोड़), जितेश शर्मा(11 करोड़), लियाम लिविंग स्टोन(8.75 करोड़), जोंस हेजलवुड(12.50 करोड़) , रसिक डार(6 करोड़), भुवनेश्वर कुमार(10.75 करोड़), कुणाल पांड्या (5.75 करोड़) ,टिम डेविड(3 करोड़) ,जैकब बेथल (2.60 करोड़), देवदत्त पडिक्कल( 2 करोड़) , नुवान थुसारा , सुयश शर्मा , स्वप्निल सिंह , रोमारियो शेफर्ड, स्वास्तिक चिकारा , मनोज भंडेगा , मोहित राठी , अभिनन्दन सिंह , लुंगी नगिदी  । जो शुरूवाती मैचों में 11 खिलाडी़ खेलेंगे, समभवतः ये होंगे- विराट कोहली (समभवतः कप्तान), जितेश शर्मा , फिल साल्ट , लियाम लिविंग स्टोन , देवदत्त पडिक्कल , रजत पाटीदार , यश दयाल , सुयश शर्मा , कुणाल पाड्या , भुवनेश्वर कुमार , जोंस हेजलवुड या लुंगी नगिदी।  हालांकि यह आरसीबी की टीम पहले जैसी मजबूत नही होगी , लेकिन इस नये काम्बीनेशन में टीम कहां तक जा पाती है । सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments