अब सबसे अंत में पिछले साल की आईपीएल विजेता कोलकत्ता नाइट राइडर की बात करते हैं पहले 2025 के महाआक्सन के बाद टीम स्क्वायड की बात करते हैं रिटेन खिलाडी़- रिंकू सिंह(13 करोड़), वरूण चक्रवर्ती (12 करोड़ ), सुनील नरायण(12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप (1.20 करोड़), , खरीदे गये खिलाडी़- वेंकेटेश अय्यर (23.75 करोड़), क्विंटन डिकाक (3.60 करोड़ ), रहमानुल्लाह गुरुबाज ( 2 करोड़ ), ऐनरिक नोर्त्जे (6.50 करोड़), अंगकृत रघुवंशी (3 करोड़) , स्पंसर जानसन (2.80 करोड़) , मोइन अली (2 करोड़) , आंजिक्य रहाणे (1.50 करोड़), रोवमेन पावेल (1.50 करोड़ ), मनीष पांडे ( 75 लाख), उमरान मलिक (75 लाख), वैभव अरोडा़, मयंक मारकंडे, जेनिथ सिसौदिया, अनूकूल राय। । पिछली बार टीम को चैंम्पियन बनाने में मुख्य भूमिका वरूण चक्रवर्ती औरसुनील नरायन की स्पिन और बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी में आंद्रे रसेल तथा रिंकू सिंह ने तहलका मचाया था इस बार टीम ने अपने साथ विकेट कीपर और तेज बल्लेबाजी के लिए मशहूर क्विंटन डिकाक, तेज बल्लेबाज और ओपेनर वेंकेटेश अय्यर, मोइन अली, एनरिक नोर्त्जे और हर्षित राणा भी टीम से जुडे़ हैं शुरूवाती मैचों में टीम इलेविन इस प्रकार होना चाहिये सुनील नरायण, वेंकेटेश अय्यर, क्विंटन डिकाक, आंजिक्य रहाणे , रिंकू सिंह , मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, ऐनरिक नोर्त्जे, वरूण चक्रवर्ती, अनूकूल राय या मोइन अली खेल सकते हैं। यह टीम बेहद प्रभावी है और इस बार भी कोलकोता की यह टीम चैंम्पियन बनतीहै ।तो कोई आश्चर्य नही ? इसमें बेहतरीनआलराउंडरों की भरमार है ! सम्पादकीय – News51.in