Thursday, December 5, 2024
होमखेल जगत2025 आईपीएल के मेगा आक्सन के बाद लखन ऊ सुपर जाइंट्स की...

2025 आईपीएल के मेगा आक्सन के बाद लखन ऊ सुपर जाइंट्स की नयी टीम संरचना और उसके मजबूत और कमजोर पक्ष की चर्चा

अब हम आईपीएल की सातवीं टीम लखन ऊ सुपर जाइंटस की टीम स्क्वायड की बात करते हैं जहां 27 करोड़ की बोली के बाद लिये गये सबसे महंगे और लखन ऊ के चयन कर्ताओं के विवादास्पद निर्णय के बाद टीम का स्क्वायड इस प्रकार है, रिटेन खिलाडी़- निकोलस पूरन (21 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़) ,  मोहसिन खान (4 करोड़), आयुस बडोनी (4 करोड़) , खरीदे गये खिलाडी़- ऋषभ पंत (27 करोड़ और सम्भवतः होने वाले कप्तान), डेविड मिलर(7.50 करोड़), एडम मार्करम(2 करोड़), मिशेल मार्श (3.40 करोड़), आवेश खान (9.75 करोड़), अब्दुल समद (4. 20 करोड़), आर्यन जुयाल( 30 लाख), आकाश दीप(8 करोड़), शाहबाज अहमद (2.40 करोड़), एम सिद्धार्थ (75 लाख), शामार जोसेफ ( 75 लाख), मैथ्यू ब्रीट्जके (75 लाख), हिम्मत सिंह (30 लाख), रवी विश्नोई, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी , राजवर्धन हेंगरेकर, अर्शिद कुलकर्णी। । लखन ऊ का स्क्वायड वैसे तो काफी अच्छा है लेकिन डर है कि विराट कोहली की तरह ऋषभ पंत के सुपर स्टारडम के साये में  अन्य खिलाडी़ दब न जायं , शुरुवाती मैचों में ऋष्भ पंत(भावी कप्तान), निकोलस पूरन, डेविड मिलर,  मिशेल मार्श, एडम मार्करम, मयंक यादव, मोहसिन खान, आवेश खान, शाहबाज अहमद, रवी विश्नोई, और अब्दुल समद सम्भवतः खेलेंगे टीम की सबसे बडी़ कमजोरी अच्छे आल राउंडर का न होना ।लेकिन इनकी बल्लेबाजी काफी धाकड़ है लेकिन इतना तयं है कि बहुत कुछ ऋषभ पंत , निकोलस पूरन और डेविड मिलर और मिशेल मार्श की सफलता पर टीम की सफलता निर्भर  रहेगी । सम्पादकीय- News51

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments