इस बार ओलम्पिक खेलों में भारत की हाकी टीम को जब पिछले ओलम्पिक चैंम्पियन बेल्जियम के साथ आस्ट्रेलिया की टीम को एक ही पूल में रखा गया तो भारतीय खेल प्रेमी थोडा़ मायूस थे शुरू के मैचों में जब भारतीय टीम ने साधारण शुरूवात की थी तब भी भारतीय खेलप्रेमी बहुत नर्वस थे लेकिन हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने पिछले चैंम्पियन बेल्जियम के साथ कडा़ मुकाबला करते हुए बडी़ मुश्किल से 2-1 से हारा तो आस्ट्रेलिया से तो पिछले 52 वर्षों से( ओलम्पिक में ) भारत नहीं जीता था लेकिन जिस तरह आस्ट्रेलिया को हर क्षेत्र में मात देते हुए 3-2 से हराया उससे भारतीय खेमे में नयी जान ला दी है वैसे भारत अब अपने पूल में बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाईनल यानी अंतिम 8 में जगह बना चुका है । दूसरे निशानेबाजी में महिला निशाने बाज मनु भाकर ने एक ही ओलम्पिक में तीन फाईनल में पहुंचने वाली पहली पिस्टल स्पर्धा में निशार्नेबाज हैं इसबार 25 मीटर प्रतिस्पर्धा के फाईनल में पहुंची हैं इसके पूर्व वह दो कांस्यपदक जीत चुकी हैं आशा है इसबार पदक का रंग भी बदलेगा ।अब बात बैडमिंटन की करें जिसमें 22 वर्षीय उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने पिछले ओलम्पिक विजेता चीनी ताईपे के चाओ तियेन चेन को क्वार्टर फाईनल में पहला सेट हारने के बाद भी शांत मन।से खेलते हुए कडे़ मुकाबले में 19-21, 21-15 और 21-12 से हरा दिया और ओलम्पिक के किसी भारतीय के सेमीफाईनल में पहुंचने वाले पहले खिलाडी़ बने ।सम्पादकीय-News