Sunday, October 6, 2024
होमखेल जगत2018का एशियन गेम्स -शुक्रवार को दो स्वर्ण पदक

2018का एशियन गेम्स -शुक्रवार को दो स्वर्ण पदक

पालेम बैग (जकार्ता)-शुक्रवार का दिन भारतीय टीम के लिए अच्छा रहा ।पहले लान टेनिस के डबल्स के फाइनल मे भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने कजाकिस्तान की टीम को 6-3,6-4 से हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया ।फिर नौकायन के पुरूष कवाडरपल सकलस स्पर्धा मे स्वर्ण सिंह, दत्तू भोकनाल,ओमप्रकाश तथा सुखमीत सिह की चौकड़ी ने 6:17:13 सेकेंड का समय निकाल कर स्वर्ण पदक जीता।टेनिस के सिगल मुकाबले मे प्रजनेश को कांस्य पदक, नौकायन के सिंगल्स लाइटवेट मे भारत के दुष्यंत ने कांस्य पदक, पुरुष लाइटवेट डबल्स स्पर्धा मे भारत के भगवान् सिंह और रोहित कुमार ने कांस्य पदक जीता ।इसी प्रकार 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा मे भारत की हिना सिदधु को कांस्य पदक हासिल हुआ ।कबड्डी के फाइनल मे भारत की महिला टीम इरानी महिला टीम से 27-24 से हार गई और रजत पदक प्राप्त किया।इसके दो दिन पहले भारत की पुरूष कबड्डी टीम को भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।अब भारत कीपुरूष हाकी टीम की बात करे तो उसने अपने पहले मैच मे हांगकांग को 26-0 से,इंडोनेशिया को 17-0 से और कल जापान को 8-0 से हराया।सम्भवतः तीन मैच मे 51 गोल एक रिकार्ड ही होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments