2015 मे सपा सरकार के समय चुने गए पीसीयस अधिकारियो को जांच मे मिले अनियमितता के सबूत के आधार पर सीबीआई ने चुने गए अधिकारियों को सम्मन जारी किया ।2015 मे सपा सरकार पर जातिवाद और छेत्र वाद का आरोप लगा था।सभी चयनित अधिकारियो को एक सप्ताह के अन्दर नयी दिल्ली सीबीआई कार्यालय उपस्थित होकर बयान देना है।इस सम्बंध मे सपा सरकार के समय के पूर्व सीनियर आईपीएस अधिकारी के पुत्र से भी उनकी भूमिका की जांच की जाएगी ।